इस खिलाड़ी ने मचाया बवाल खेला मात्र 11 गेंद मगर बल्ले ने उगला आग

11 ball 34 run

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी किरोन पोलार्ड, भले टी-20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिए हैं। लेकिन फिर भी यह टी-20 लीग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ नजर आ रहे हैं। फिलहाल में किरोन पोलार्ड लंदन स्प्रिट टीम से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस समय पोलार्ड हंड्रेड लीग में खेलते हुए नजर आ रहे है। मैनचेस्टर के खिलाफ तूफानी पारी खेल कर सबको हैरान कर दिया है।

द हंड्रेड चैंपियनशिप यानी इस मैच में 100-100 गेंदों का मैच होता है। 100 गेंदों में बड़े बड़े खिलाड़ी बड़े-बड़े हिट मारने की क्षमता रखते हैं। इस चैंपियनशिप का छठवां मुकाबला लंदन स्प्रिट और मैनचेस्टर के बीच खेला गया था। लंदन स्प्रिट ने 52 रन से इस मुकाबले को अपने नाम कर लेती हैं। क्योंकि इनके टीम के कई खिलाड़ी धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं।इनके अलावा किरन पोलार्ड ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की इन्होंने मात्र 11 गेंद खेलकर 34 रन बनाए। इस मैच में उनके बल्ले से एक चौका और 4 गगनचुंबी छक्का देखने को मिलता है। इस तरह लंदन स्प्रिट ने अपने पारी में 160 रन बनाए थे।

इसी के साथ किरोन पोलार्ड ने टी-20 इंटरनेशनल में एक नया रिकॉर्ड को बनाया। इनके पास 600 टी-20 मैच खेलने का नया रिकॉर्ड है। ‌वही दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो 543 मैच के साथ है। इसी मामले में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के दावेदार शोएब मलिक हैं, जिन्होंने 472 मैच खेले हैं। चौथे नंबर पर 423 क्रिस गेल।

पोलार्ड ने मैनचेस्टर के विरुद्ध खेली तूफानी पारी

विरोधी टीम मैनचेस्टर खिलाफ खेले गए मैच में टीम के कप्तान मोर्गन और आलराउंडर के रूप में किरन पोलार्ड ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं। इयोन मोर्गन ने 26 गेंदों में 37 रनों पारी खेलते हैं। इस चैंपियनशिप में इनके बल्ले से एक चौका और 3 आकाशीय छक्का देखने को मिलता है।

इनके अलावा किरन पोलार्ड ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की इन्होंने मात्र 11 गेंद खेलकर 34 रन बनाए। इस मैच में उनके बल्ले से एक चौका और 4 गगनचुंबी छक्का देखने को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top