इंडिया और वेस्टइंडीज का दौरा अब समाप्त हो चुका है। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज दोनों ही सीरीज अपने नाम कर ली है। ऐसे में भारतीय टीम एशिया कप के लिए यूएई में रवाना हो गई है। इस समय टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाजों की खोज में लगी हुई है। कि किसी टी-20 विश्व कप में शामिल किया जाए और किसे नहीं। इंग्लैंड दौरे के पश्चात इन गेंदबाजों को टी-20 में शत-प्रतिशत मौका दिया जाएगा।
अर्शदीप सिंह
इन दिनों में अर्शदीप सिंह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हर मैच में उनकी गेंदबाजी लाजवाब साबित हो रही है। इंडिया टीम के तरफ से करने वाले और अर्शदीप सिंह पहले इंग्लैंड दौरे में डेब्यू करते हैं और पहले मैच में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हैं। उन्होंने उस मैच में 2 विकेट चटकाए थे। ऐसे बीच टी-20 दौरे पर भी अर्शदीप सिंह ने अपने बॉलिंग से चयनकर्ताओं को खूब प्रभावित किया। जिसके फलस्वरूप इनका टी-20 में खेलना तय है। 5 वनडे सीरीज में इन्होंने 7 से कम इकाॅनमी के साथ 7 विकेट चटकाए।
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह महान गेंदबाजों में से एक है। इनको अभी वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया है। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर इन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया था। जसप्रीत बुमराह अपने गेंदबाजी को लेकर भारत के साथ-साथ कई देश और विदेशों में फेमस है। जसप्रीत बुमराह विस्फोटक गेंदबाजों में से एक हैं। जसप्रीत बुमराह अब तक 58 टी-20 मैचों में 69 विकेट अपने नाम कर लिए है। इनके यार्कर के आगे बढ़े से बड़े बल्लेबाज मुंह टेक लेते हैं। डेथ ओवर में विकेट के साथ-साथ रन बचाने में यह गेंदबाज माहिर है।
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार की गिनती घातक गेंदबाजों में की जाती है। यह हर मैच में कोई न कोई खास कार्य करके चयनकर्ताओं को प्रभावित किए है। भुवनेश्वर कुमार स्विंग के राजकुमार कहे जाते हैं। इंग्लैंड दौरे पर इन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया था। भुवनेश्वर कुमार अब तक टीम इंडिया के लिए 72 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से इन्होंने 73 विकेट चटकाए हैं।