जैसा कि दोस्तों हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम के शानदार बल्लेबाज विकेटकीपर निकोलस पूरन बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिए। इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी सौंपा गया।
निकोलस ने सूर्यकुमार, शुभ्मन को दिखाया नीचे
भारत के खिलाफ मैच जीत जाने के बाद निकोलस पूरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह अपना प्रदर्शन कंसिस्टेंट रखना चाहते हैं। धाकड़ बल्लेबाज ने कहा,
“मुझे अच्छा लगा कि मैंने परफ़ॉर्म किया। पिछले कुछ सालों से ऐसे ही प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा था। मैं टीम में रहकर फिनिशर की भूमिका निभाना चाहता था। मैं कंसिस्टेंट रहना चाहता हूं। मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं, मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं। अपनी टीमों के लिए बहुत सारे गेम हारे हैं। लेकिन अब मैं फैन्स का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन करना चाहता हूं। यह सकारात्मक और आश्वस्त होने के बारे में है।”
निकोलस पुरन खेली 67 रनों की बेमिसाल पारी
जैसा कि दोस्तों टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करती है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 152 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज को देती है। आपको बता दें वेस्टइंडीज अपना दो विकेट पहले ओवर में ही खो देती है। वहीं तीसरे ओवर में काईल मेयर्स अर्शदीप सिंह के शिकार बन जाते हैं।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ निकोलस पूरन 40 गेंदों का सामना करते हुए 67 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े।