इन दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। हाल ही में पांच मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा स्टेडियम से लाइव था। वही मुकाबले के बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने टीम इंडिया को 149 रनों का स्कोर दिया। जवाब में टीम इंडिया इस निजी स्कोर को पाने में असफल रही।
120 गेंदों पर वेस्टइंडीज ने बनाए 149 रन
वेस्टइंडीज टीम की तरफ से ब्रेंडन किंग 28 रनों की पारी खेलते हैं। वहीं दूसरी तरफ निकोलस पूरन और रोमन क्रमशः 41 और 48 रनों की पारी खेलते हैं। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी वेस्टइंडीज का खिलाड़ी 10 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। इन बल्लेबाजों के सहयोग से वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 149 रनों का लक्ष्य दिया।
टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह और चहल को 2-2 विकेट प्राप्त। वही हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट।
4 रनों से पीछे रह गई टीम इंडिया
दरअसल दोस्तों इस मुकाबले में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब साबित हुआ। इस दौरान टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन और शुभ्मन गिल क्रमशः 6 और 3 रनों की पारी खेलते हैं। ईशान के आउट हो जाने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा टीम के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
जिसमें सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 21 रन निकले। वहीं तिलक वर्मा 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 39 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इन बल्लेबाजों के अलावा टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। अंत में टीम इंडिया को इस मुकाबले को 4 रनों से हारना पड़ा। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और ओबेड मैकॉय ने 2-2 विकेट चटकाए।
क्या यह सीरीज टीम इंडिया जीतने में सफल होगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।