हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान रोमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 149 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में टीम इंडिया इस लक्ष्य से 4 रन दूर रह जाती है।
वही इस मुकाबले को जीतने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने बड़ा बयान दिया है आइए जाने वेस्टइंडीज के कप्तान ने क्या कहा..
जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने दिया बड़ा बयान
टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की। वेस्टइंडीज ने पहले टी 20 में भारत को 5 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल काफी खुश नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच में अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा,
”’यह बहुत अच्छा अहसास है। हमने इस सीरीज को सकारात्मक तरीके से शुरूआत की। उनके पास कोई सेट बल्लेबाज नहीं था और मैं अंतिम ओवर में आश्वस्त था। भारतीयों को गेंदबाज़ी करते देखने के बाद मुझे लगा कि हमारे पास एक स्पिनर की कमी है। यह मुश्किल था (बल्लेबाजी करना)। हमें पता था कि नई गेंद रन देगी।”
रोवमैन पॉवेल आगे बात करते हुए कहा,
”इस सीरीज का फैसला इस बात पर होगा कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करते हैं। हमारे पास बैकएंड में शक्ति है। मैं जानता था कि कैरेबियन में शुरुआत करना कठिन होगा। लेकिन एक बार जब आप शुरुआत कर लेते हैं, तो यह आसान हो जाता है। जेसन (होल्डर) आज शानदार थे।” इसी के साथ इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान ने 48 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके जड़े।