8 अगस्त को भारतीय टीम एशिया कप के लिए अपने स्क्वाड का चयन कर सकता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जिसमें युवा खिलाड़ी भी सम्मिलित होंगे। 28 अगस्त को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी का यही मानना है कि टीम इंडिया की स्क्वाड पाकिस्तान के सामने कमजोर ना पड़े।
जूनियर, सीनियर पर भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बहुत लंबे समय बाद होने जा रहा है। जिसके चलते फैंस और कई खिलाड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन इस मुकाबले को जीतेगा। ऐसे में इस टीम को लेकर बहुत प्रकार की चर्चाएं की जा रही है। टीम का शुरुआती प्रोमो जारी कर दिया गया है। आज के दिन 8 अगस्त को भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान कर दिया जाएगा। पिछले सीरीज में युवा खिलाड़ी, सीनियर खिलाड़ी से बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते हैं युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका मिलना चाहिए।
जानिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
आज के दिन यानी 8 अगस्त को टीम का ऐलान हो सकता हैं। लेकिन उससे पहले बड़े-बड़े खिलाड़ी और फैंस पाकिस्तान के सामने अपने द्वारा प्लेइंग इलेवन को जारी करते हैं। इस प्लेइंग इलेवन में कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे तो कई खिलाड़ी चोटिल नजर आएंगे। आइए टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालते हैं…
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. दिनेश कार्तिक 8. रविंद्र जाडेजा 9. दीपक चहर 10. जसप्रीत बुमराह 11. युजवेंद्र चहल
एशिया कप 2022 का शेड्यूल
27 अगस्त श्रीलंका vs अफगानिस्तान
28 अगस्त भारत vs पाकिस्तान
30 अगस्त बांग्लादेश vs अफगानिस्तान
31अगस्त भारत vs क्वालीफायर
1 सितम्बर श्रीलंका vs बांग्लादेश
2 सितम्बर पाकिस्तान vs क्वालीफायर
3 सितम्बर बी-1 vs बी2, शारजाह
4 सितम्बर ए-1 vs ए-2, दुबई
6 सितम्बर ए-1 vs बी-1, दुबई
7 सितम्बर ए-2 vs बी-2, दुबई
8 सितम्बर ए-1 vs बी-2, दुबई
9 सितम्बर बी-1 vs ए-2, दुबई
11 सितम्बर फाइनल