कॉमनवेल्थ गेम 2022 में भारतीय महिला टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 4 रन से हराया था। भारतीय महिला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 164 रन का विशाल स्कोर इंग्लैंड के सामने रखती हैं। जवाब में मेजबान टीम 160 रन ही बना पाती है।सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम की तरफ से पहले शैफाली और स्मृति मंधाना ने टीम को अच्छी शुरुआत देती है।
सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना लाजवाब के बल्लेबाजी करती हुई नजर आती है। इन्होंने 23 गेंदों पर अपने अर्धशतक पूरा करती है। स्मृति मंधाना ने 61 रनों की पारी खेलते हैं जो टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाती है। जेमीजा ने 44 रनों की धुआंधार पारी खेलती हैं।
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज दीप्ति शर्मा 22 रन बनाकर पवेलियन लौट जाती है। इस तरह बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 164 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखती हैं। हालांकि इंग्लैंड की शुरुआती दौर अच्छी थी लेकिन दीप्ति शर्मा , विरोधी टीम के सोफिया को आउट कर मैच को अपने नाम कर लेती है। इंग्लैंड की महिला ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाते हुए 160 रन बना पाती है। और इस मुकाबले को हार जाती हैं। इसी के साथ भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंच जाती हैं।
इंग्लैंड की स्क्वाड-
डेनियल वेट, सोफिया डंकली, नताली सिवर (कप्तान), एमी जोंस, मिया बूचियर, एलिस कैप्सी, कैथरी ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केंप, इसी वोंग, सारा ग्लेन।
इंडिया की स्क्वाड
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा याधव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह