जैसा कि दोस्तों आपको पता ही होगा आगामी समय में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही हैं। जिसकी तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है। इसी के साथ आपको बता दें भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में आईसीसी का ट्रॉफी जीता था। उसके बाद टीम इंडिया के हाथ एक भी आईसीसी का ट्रॉफी नहीं लगा। इस बार टीम इंडिया के लिए बेहद सुनहरा अवसर है।
इसी बीच हरभजन सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। जिसमें वह दो खिलाड़ियों का नाम लेते हुए नजर आए।
हरभजन सिंह ने कहीं ये बात
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कहा कि, “अगर मैं भारत के बारे में बात करूं तो यह आपकी ओपनिंग साझेदारी है जिसे रन बनाने होंगे। बहुत कुछ रोहित शर्मा पर निर्भर करेगा लेकिन शुभमन गिल को लेकर मुझे उम्मीद है कि वह टीम का हिस्सा होंगे।
इन्हीं बातों के साथ आगे कहते हैं कि,
“अगर आप उन्हें नहीं खिलाएंगे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा और वह इस टूर्नामेंट में काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। आपको बता दें कि भारत की पिचों पर खूब रन बनने वाले हैं और टीम इंडिया मे की प्लेयर के रूप में विराट- रोहित नहीं बल्कि हरभजन सिंह ने शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को चुना है।”
8 अक्टूबर को भारत खेलेगा ऑस्ट्रेलिया से
हरभजन सिंह का मानना है कि, “भारतीय पिचों पर शुभ्मन गिल के अंदर रन बनाने की क्षमता है जो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के काफी काम आने वाला है। वहीं गेंदबाजी में जिस तरह रविंद्र जडेजा ने चेन्नई के लिए विकेट निकाला हैं, उन्हें यही प्रदर्शन वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के लिए जारी रखना होगा।
8 अक्टूबर को अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के साथ करेंगी जहां भारत के लिए यह पूरा टूर्नामेंट काफी अहम होने वाला है।