टीम इंडिया के कोच ने किया बड़ा खुलासा, सालों से इस खूंखार खिलाड़ी के लिए तरस रही भारतीय टीम

एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, धवन कप्तान, कोहली-रोहित की छुट्टी, रिंकू-तिलक वर्मा को बड़ा मौका

जैसा कि हम सब जान रहे हैं भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शानदार जीत के साथ आगाज करी है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त देते हुए एक पारी और 141 रनों से शानदार बाजी मारी है। वही इस मुकाबले में मिली बेहतरीन जीत के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी के कोच पारस महामबरे ने खिलाड़ियों के वर्क लोड मैनेजमेंट पर बड़ा बयान देते हुए बताया है कि, एक ऐसा खिलाड़ी है जिसकी कमी भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले कई सालों से काफी ज्यादा खल रही है। आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में।

 

भारत को सालों से इस खिलाड़ी की खल रही है कमी

 

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस महामबरे ने बताया है कि गेंदबाजों का वर्क लोड मैनेजमेंट टीम प्रबंधन के लिए काफी चिंता करने का विषय बन गया है खासकर इस साल के बिजी शेड्यूल को देखते हुए और भी ज्यादा आपको बता दें कि कोच पारस महामबरे ने कहा है कि पिछले कुछ समय से तेज गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने के चलते टीम प्रबंधन इस पर विशेष तौर पर काम कर रही है। इसके अलावा आपको बता दें कि उन्होंने कहा है कि भारत को पिछले कई साल से जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज की कमी खल रही है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजों के चोट और वर्क लोड मैनेजमेंट पर बयान देते हुए कहां है कि।

कोच पारस महामबरे ने दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि भारतीय टीम के गेंदबाजी के कोच पारस महंबरे ने कहा है कि गेंदबाजों की चोटें और वर्क लोड मैनेजमेंट काफी चिंता का सबब बना हुआ है। पिछले डेढ़ साल से हम जसप्रीत बुमराह की कमी भारतीय क्रिकेट टीम में खलते हुए देख रहे हैं। हमने यह कभी तय नहीं किया है कि वाइट बॉल फॉर्मेट में कौन खेलेगा और लाल गेंद फॉर्मेट में कौन खेलेगा। लेकिन आपको गेंदबाजों को आराम देने की जरूरत है, इससे हमें बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने का भी मौका मिल जाता है। हमें गेंदबाजों की फिटनेस और वर्क लोड मैनेजमेंट पर काफी ध्यान रखना पड़ेगा।

 

सालों से चोटिल है जसप्रीत बुमराह

आपको बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर के महीने में टी-20 सीरीज खेला था। उसके बाद से ही वह लंबे समय से मैदान से दूरी बनाए हुए हैं। इसके पीछे का कारण उनके पीठ में गंभीर चोट लगने के कारण है। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ रहा है। बुमराह ने अपने पीठ के चोट के चलते न्यूजीलैंड में उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई थी। और वह वर्तमान समय में नेशनल क्रिकेट एकेडमी एनसीए में वापसी करने के लिए अभी तैयारी कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top