दरअसल दोस्तों कुछ दिनों बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस दौरान टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। रोहित शर्मा के अनुसार इस मुकाबले में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को अधिक प्राथमिकता दी जाए। आइए देखें कैसी हो सकती है टीम की प्लेइंग इलेवन।
कुछ इस प्रकार होगा ओपनिंग जोड़ी
इस दौरान टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज शुभ्मन गिल बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं तीसरे नंबर पर टेस्ट के किंग चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर यशस्वी जयसवाल को मौका दिया जा सकता है।
मिडिल ऑर्डर में यह खिलाड़ी हैं सम्मिलित
वही मिडिल ऑर्डर में देखा जाए तो नंबर चार पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। वही नंबर पांच पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट फॉर्मेट में ईशान किशन अपना डेब्यू कर सकते हैं तो वहीं रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी का कमाल मैदान पर देखने को मिलेगा। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट बतौरर तेज गेंदबाज टीम में शामिल होंगे।
पहले टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट।