Asia Cup 2022 में पक्की हुई भारतीय टीम, 14 करोड़ के इस घातक खिलाड़ी की हुई वापसी तय

asia cup

8 अगस्त को भारतीय टीम Asia Cup 2022 के लिए भारत अपने स्क्वाड का चयन कर सकता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जिसमें युवा खिलाड़ी भी सम्मिलित होंगे। जानिए किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका।वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में से कई खिलाड़ियों को सम्मिलित किया जाएगा। और यह भी सुनने को आया है कि जो खिलाड़ी एशिया कप में खेलेंगे वही खिलाड़ी t20 वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

Asia Cup 2022 इन खिलाड़ियों ने पक्की की अपनी जगह।

सबसे पहले भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा को सम्मिलित किया जाएगा। उसके बाद ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक को शामिल किया जाएगा। दिनेश कार्तिक फिनिशर के तौर पर टीम में हिस्सा लेंगे। कुछ टी-20 सीरीज में दिनेश कार्तिक ने अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया है। इन खिलाड़ियों के बाद केएल राहुल और विराट कोहली वापसी करते नजर आएंगे। जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।

asia cup

गेंदबाजी की बात की जाए तो सबसे पहले जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है। ये दोनों गेंदबाज टीम इंडिया में शत-प्रतिशत खेलेंगे। भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी हमेशा लाजवाब रहती है। टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोट के कारण अभी बाहर है। दीपक चाहर आईपीएल में 14 करोड़ की बोली लगने के बाद इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए थे। लेकिन अब टीम का हिस्सा बन सकते हैं। स्पिनर की बात की जाए तो रविचंद्र अश्विन और चहल का नाम आता है‌।

यह होंगे टीम के ऑलराउंडर्स

भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया जाएगा। हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कमाल करते हैं। और रविंद्र जडेजा स्पिनर गेंदबाजी के साथ कमाल का फील्डिंग प्रदर्शन दिखाते हैं। यंग खिलाड़ियों की बात की जाए तो दीपक हुड्डा और ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। ईशान किशन ओपनिंग के लिए एक अच्छे दावेदार माने जाते हैं। वही दीपक हुड्डा टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।

एशिया कप 2022 के संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top