चेन्नई सुपर किंग के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू इस साल इंडियन प्रीमियर लीग को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग को पांचवीं बार चैंपियन बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अंबाती रायडू ने आखिरी मुकाबले में 9 गेंदों में 18 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए 2 छक्के लगाए थे। वही आपको बता दें की इसी बीच एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है कि, अंबाती रायडू ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब राजनीति में अपने करियर बनाने की आगाज करने जा रहे हैं। वह आंध्र प्रदेश में अपनी राजनीति का सफर शुरू करने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी ने सभी के सामने दिया है।
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब राजनीति में दूसरी पारी का आगाज करेंगे अंबाती रायडू
जैसा कि हम सब जानते हैं क्रिकेट की दुनिया में अंबाती रायडू का नाम कितना ज्यादा प्रचलित है उन्होंने अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई है वहीं आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अंबाती रायडू राजनीति में भी अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं उन्होंने टीवी को दिए एक इंटरव्यू में इस बात को सभी के सामने साझा करते हुए कहा है कि,
पढ़े-लिखे युवा लोगों को राजनीति में आना चाहिए और बदलाव लाने की कोशिश करनी चाहिए। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए मैंने यह फैसला लिया है कि कई राजनीतिक दलों ने मुझ से बातचीत करी है और मैं सही वक्त आने पर अपने फैसले की घोषणा कर दूंगा।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि अंबाती रायडू चुनाव की दुनिया में कदम रखें
इस बात में कोई गुंजाइश नहीं है कि अंबाती रायडू भारत देश के काफी प्रचलित खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं वही सभी चुनाव पार्टियां अपने-अपने दल में शामिल करने की अंबाती रायडू से आप रोज करेगी यही कारण है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी चाहते हैं कि अंबाती रायडू उनके दल से अगला चुनाव में खड़े हो सकते हैं। आपको बता देंगे इस बात को लेकर काफी ज्यादा संकोच नहीं करना चाहिए क्योंकि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई सारे खिलाड़ी राजनीति में अपना करियर बना चुके हैं अगर बात करी जाए अंबाती रायडू के राजनीति के मैदान में आने से पहले इन खिलाड़ियों ने राजनीति में अपना कदम रख चुका है।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इन खिलाड़ियों ने राजनीति में रखा हुआ है कदम
आपको बता दें कि क्रिकेट और राजनेताओं का संबंध काफी अच्छा रहा है अंबाती रायडू से पहले कई सारे खिलाड़ी भारतीय टीम के संन्यास लेने के बाद राजनीतिक पार्टियों का साथ थामा है जिनमें सबसे पहला नाम दिग्गज भोजपुरी स्टार और क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी मनोज तिवारी है इनके बाद कृति आधार, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नवजोत सिंह सिद्धू, हरभजन सिंह और ना जाने काफी सारे खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजनीति के मैदान में कदम रख के अपने करियर की नई शुरुआत करी है।