भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के बाकी 2 टी20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में शेड्यूल हैं. भारतीय टीम ने सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली. भारत और वेस्टइंडीज बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का चौथामुकाबला 6 अगस्त को फ्लोरिडा में रात 8 बजे से खेला जाएगा। सीरीज के तीसरे टी 20 मैच में ओपनर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार बैटिंग किया था । एक नजर डालते है भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले चौथे मैच को कब और कहां देख सकते हैं
वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच चौथा टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच चौथा टी20 मैच 6 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे, फ्लोरिडा में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज और इंडियाके बीच चौथा टी20 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?
वेस्टइंडीज और इंडियाके बीच चौथा टी20 का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर होगा।
वेस्टइंडीज और इंडिया होने वाले चौथा टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग Fan Code App पर होगी।
वेस्टइंडीज और इंडिया टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शमरह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई।