वेस्टइंडीज के विरुद्ध भारतीय टीम इस समय T20 सीरीज खेल रही है। इसी महीने अगस्त के आखिरी में एशिया कप 2022 का भी शुरुआत हो जाएगा । पिछली बार की ही तरह एशिया कप टूर्नामेंट भी इस बार T20 के फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। अभी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एशिया कप के लिए चयन होना बाकी है। संभवतः इस 8 अगस्त को भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया जाएगा । अभी हाल ही मे एशिया कप के शेड्यूल आ चुके हैं ।
ऐसे में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों के पास अभी भी सुनहरा अवसर बाकी है । वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 के बाकी दो मैचों में अपने आप को साबित कर एशिया कप 2022 मे टीम मे जगह बना सकते है । आइये एक नजर डालते है एशिया कप के लिए भारतीय टीम मे चयन के लिए दावेदारों पर ।
दीपक हुड्डा
टीम इंडिया मे एशिया कप और वर्ल्ड कप के सबसे बड़े दावेदार एक आल राउंडर दीपक हुड्डा है । यह टीम के लिए बैटिंग और बालिंग दोने से अच्छा भूमिका निभा सकते हैं । फिर भी दीपक हुड्डा को एशिया कप के लिए टीम का हिस्सा बनने के लिए आखिरी दो मैचों में अपनी टीम के लिए कुछ खास करना होगा । वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था । केवल उन्हें केवल तीसरे T20 मैच में 7 गेंद खेलने को मिले थे और उनमें एक चौका के मदद से करीब 10 रन बनाए थे। इसी मैच मे गेंदबाजी करते हुए दीपक हुड्डा ने 1 ओवर में 1 रन ही खर्च किया था
रविचंद्नन अश्विन
एक लंबे समय के बाद भारतीय टी 20 टीम में वापसी करने वाले रविचंद्नन अश्विन के लिए अभी भी शानदार अवसर है। इस सीनियर स्पिनर को एशिया कप 2022 की टीम मे जगह बनाने के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करनी होगी । रविचंद्नन अश्विन को सीरीज के बाकी बचे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करना होगा, वरना इंका भी आगे टी 20 टीम मे चयन होना मुश्किल होगा । फिलहाल उन्होंने वेस्टइंडीज के बीच में T20 मैच में अभी कुछ खास कमाल कर नहीं दिखा पाये है । T20 सीरीज में अब तक के तीन मैचों में केवल उन्होंने के तीन ही विकेट लिया है और बैटिंग से भी केवल 23 रन का ही योगदान दे पाएं
श्रेयश अय्यर
वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध श्रेयश अय्यर को लगातार बैटरी करने का मौका मिला लेकिन उन्होंने अभी तक कोई खास बैटिंग से कमाल नहीं कर सके । ऐसे मे श्रेयश अय्यर को asia cup 2022 के लिए टीम मे जगह बनाना है तो उन्हें आखिरी दो मैचों में कमाल की बैटिंग करनी होगी। श्रेयश अय्यर का एशिया कप में खेलना लगभग तय माना जा रहा था लेकिन वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने अभी तक कोई खास कमाल नहीं किया शुरू के 3 मैचों में 11 की औसत से 34 रन ही बना पाए है । भविष्य में टीम में जगह बनाने मे खतरा मंडरा रहा है