BAR vs IND: भारतीय महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत की अगुवाई में टीम इंडिया ने बारबाडोस को 100 रनों से मात देकर कॉमनवेल्थ गेम में अपनी जगह पक्की कर ली है। साथ ही टीम इंडिया ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए इस मैच को जीता। बल्लेबाजों ने धूम मचाया तो गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे गेंदबाज भी शानदार प्रदर्शन कीए। बारबाडोस के सामने टीम इंडिया ने 163 रनों का लक्ष्य रखा था। बारबाडोस की टीम इस लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रहे। और इस मुकाबले को अपने हाथ से गांव बैठते हैं। टीम इंडिया की ओर से जेमिमा रौड्रिगेज और रेणुका सिंह ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। भारतीय महिला टीम ने बारबाडोस को हरमनप्रीत के कप्तानी में 100 रनों से मात दे दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया कॉमनवेल्थ गेम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
जेमिमा रौड्रिगेज की शानदार पारी
टीम इंडिया के शुरुआती दौर अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में स्मृति मंधाना अपने विकेट गंवाकर पवेलियन लौट जाती हैं। उस समय टीम इंडिया का स्कोर 5 रन था। स्मृति मंधाना के बाद जेमिमा और शेफाली ने 71 रनों की साझेदारी की। शेफाली ने एक छक्के और 7 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। उसके बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट जाती है।
हरमनप्रीत ने सबको किया निराश
हरमनप्रीत कौर ने बिना खाता खोले पवेलियन लौट जाती हैं। सेलमन की पहली गेंद पर हरमनप्रीत अपना विकेट गंवा बैठती हैं। इसके बाद जेमिमा और दीप्ति ने पारी को संभालते हुए लक्ष्य को आगे बढ़ाया। दीप्ति 34 रन बनाकर नॉट आउट रही। जेमिमा रौड्रिगेज ने एक छक्के और 6 चौके की मदद से 56 रनों की धुआंधार पारी खेली।
भारत और बारबाडोस की प्लेइंग इलेवन:
भारतीय टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर
बारबेडोस महिला: डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज (कप्तान), किसिया नाइट (विकेटकीपर), किशोना नाइट, आलिया एलेने, ट्रिशन होल्डर, एलिसा स्कैंटलबरी, शकीरा सेलमैन, शमिलिया कॉनेल, शंट कैरिंगटन, शनिका ब्रूस