IND vs WI : मैन ऑफ द मैच विजेता सूर्यकुमार यादव ने कहा कि रोहित रिटायर्ड हर्ट हुए तब मुझे लगा 

surya kumar yadav

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कुल 5 वनडे सीरीज खेली जाएंगी। तीसरा वनडे सीरीज वॉर्नर पार्क स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लेते हैं। इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया वेस्टइंडीज से 2-1 से आगे हैं। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोते हुए 164 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखता है। जबकि टीम इंडिया इस लक्ष्य को 19 ओवर में ही प्राप्त कर लेती हैं। इसी के साथ इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत जाती हैं।

पिछले हार को ध्यान में रखकर, की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी : सूर्यकुमार यादव

तीसरे टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने बेमिसाल अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बाद टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम कर लेती है। सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ द मैच विजेता भी रहे। सूर्यकुमार ने पिछले मैच की हार को ध्यान में रखकर इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। सूर्यकुमार यादव आगे कहते हैं कि “चीजें जिस तरह से चलीं उससे वास्तव में खुश हैं। रोहित के वापस अंदर जाने के बाद किसी के लिए 15-17 ओवर बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था। हमने कल देखा कि दूसरी पारी में क्या हुआ था। किसी के लिए गहरी बल्लेबाजी करना और खेल जीतना महत्वपूर्ण था, इसी पर मैंने ध्यान केंद्रित किया है। बस खुद का समर्थन किया और इसका आनंद लिया”।

surya

यादव जी की अर्धशतकीय पारी।

तीसरे टी-20 सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं। रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हो जाने के कारण 11 रन पर पवेलियन लौट जाते हैं। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस मैच को जिताने में अहम भूमिका निभाते हैं। सूर्यकुमार यादव ने 76 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 8 चौके जड़े। इसी के साथ टीम इंडिया 2-1 से इस सीरीज से आगे।

सूर्यकुमार यादव की इस पारी के बारे में क्या कहना चाहेंगे। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top