इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कुल 5 वनडे सीरीज खेली जाएंगी। तीसरा वनडे सीरीज वॉर्नर पार्क स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लेते हैं। इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया वेस्टइंडीज से 2-1 से आगे हैं। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोते हुए 164 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखता है। जबकि टीम इंडिया इस लक्ष्य को 19 ओवर में ही प्राप्त कर लेती हैं। इसी के साथ इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत जाती हैं।
काइल मेयर्स की शानदार पारी
टॉस हारने के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मैदान में उतरते है। वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोते हुए 164 रन बनाए। इसी मैच के दौरान काइल मेयर्स ने धुआंधार बल्लेबाजी की। काइल मेयर्स ने 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से 73 रनों की बेमिसाल पारी खेली। काइल मेयर्स के अलावा वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज किंग ने ( 20 रन), निकोलस पूरन ( 22 रन), रोवमैन पॉवेल ने ( 23 रन) और सिमरन हेटमायर ने ( 20 रन) की पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों के योगदान से वेस्टइंडीज ने 164 रन बनाए। भारतीय टीम के स्विंग के राजकुमार भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए।
7 विकेट से जीती, रचा ये इतिहास
भारतीय टीम इस लक्ष्य को पीछा करने के लिए मैदान पर उतरती हैं। रोहित शर्मा 11 रन बनाकर रिटायर्ट हर्ट होकर पवेलियन लौट जाते हैं। जिसके बाद श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। सूर्यकुमार यादव ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रनों की बेमिसाल पारी खेली। इस कारनामे के लिए सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। श्रेयस अय्यर दो चौकों की मदद से 24 रन बनाए। आपको बता दें टीम इंडिया ने 2019 के बाद एक 21 इंटरनेशनल टी-20 मैचो में लक्ष्य का पीछा किया है। जिसमें से टीम इंडिया ने 19 मैचों के लक्ष्य को प्राप्त किया है। इस मैदान पर किसी टीम के द्वारा इतना लक्ष्य का पीछा नहीं किया गया था। लेकिन टीम इंडिया ने यह करके दिखाया।
इस मैच की समाप्ति ऋषभ पंत ने की। ऋषभ पंत ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। और इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के इस शानदार जीत के लिए आप क्या कहना चाहेंगे। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।