7 जून को द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित होगा क्योंकि इस मुकाबले में दोनों टीमों के बड़े बड़े खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे। जिसके लिए सुंदर दास की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय भारतीय खिलाड़ी का ऐलान कर दिया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
जैसा कि आपको पता होगा 7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला जाएगा। इस टीम में अजिंक्य राहाणे की वापसी हुई। जिन्होंने वर्तमान समय में आईपीएल के अंतर्गत अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं कि WTC फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी है।
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), शुभ्मन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएसभरत (WK), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट