Video: अर्शदीप सिंह का दो बार stump तोड़ना पड़ गया बहुत भारी, मिनटों में BCCI को हुआ करोड़ो का नुकसान

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 31वे मुकाबले में हुए पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जमकर घमासान देखने को मिला। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया वहीं इस मुकाबले में एम आई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स टीम की तरफ से 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 214 रन बना डाले। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 6 विकेट गंवाकर 20 ओवर में केवल 201 रन ही बना पाई। जिसके चलते पंजाब को इस मुकाबले में बेहतरीन जीत मिली लेकिन इस जीत में सबसे बड़ा हाथ पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का रहा जिन्होंने इस मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम चटकाए। आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में एक ही ओवर में काफी कुछ करके दिखा दिया।

 

अर्शदीप सिंह ने 2 गेंदों में तोड़ा 2 स्टंप

 

दरअसल आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 16 रनों की दरकार थी। वहीं पंजाब किंग्स टीम की तरफ से कप्तान सैम करन ने गेंदबाजी करने के लिए अर्शदीप सिंह को थमाया। जवाब में अर्शदीप सिंह ने काफी खतरनाक प्रदर्शन दिखाते हुए मुंबई के बल्लेबाजों की कमर तोड़ के रख दी। अर्शदीप सिंह के पहली ही गेंद पर टीम डेविड ने 1 रन ले लिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने ने कोई भी रन नहीं दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड कर के मिडिल स्टंप ही तोड़ डाला। वही फिर चौथी गेंद पर दोबारा से अर्शदीप सिंह ने नेहाल वडेरा को खतरनाक क्लीन बोल्ड करते हुए एक बार फिर से मिडिल स्टंप के दो टुकड़े कर डाले। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने तहलका मचाते हुए एक ही ओवर में सब कुछ करके दिखा दिया 2 गेंदों में दो स्टंप तोड़ डालें 2 गेंदों में 2 विकेट अपने नाम कर लिया और 2 ही गेंदों में बीसीसीआई को लाखों का नुकसान भी करा दिया है।

 

मिनटों में कराया बीसीसीआई का लाखों का नुकसान

अर्शदीप सिंह ने आखरी ओवर में 16 रन बचाते हुए पंजाब किंग्स टीम को बेहतरीन जीत दिलाया है। लेकिन आपको बता दें कि इस जीत में बीसीसीआई को काफी घाटा झेलना पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अर्शदीप सिंह ने 2 गेंदों में 2 विकेट तोड़ डाले थे और जिसके चलते मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि एक एलईडी लाइट स्टंप और जिंक बेल्स के एक सेट की कीमत करीब $40000 डॉलर यानी कि भारतीय रुपए के अनुसार 30 लाख रुपए होता है। वही कल के मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने एक के बाद एक लगातार दो बार stump तोड़े जिसके चलते बीसीसीआई को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है।

पंजाब किंग्स ने मुंबई के जबड़े से छीना मुकाबला

आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की तरफ से खतरनाक बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए 20 ओवर में मुमई के सामने 215 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। वही इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम की शुरूआत बेहद खराब रही उनके टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज इशान किशन केवल 1 रन बनाकर पैवेलियन का रास्ता नाप लिए। इसके बाद रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन ने पारी को आगे संभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। इसके बाद जब इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिर जाता है तब मुंबई इंडियंस के लिए थोड़ी मुश्किल है दिखाई देती है लेकिन फिर इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे तो संभाला लेकिन मुंबई को जीत दिलाने में ना सफल रहे। सूर्य कुमार ने 26 गेंदों में 57 रन बनाए जिनमें 7 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल हैं। वहीं अंत के समय में टीम डेविड ने भी 13 गेंदों में 25 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन इन सभी के पारी पर पानी फेरते हुए अर्शदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस को जीतने मैं नसाफल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top