हाल ही में आईपीएल का 27 वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ क्योंकि इस मुकाबले में कुछ बड़े बड़े शॉट देखने को मिले। वहीं मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने अपने स्कोरबोर्ड पर 176 रनों का विशाल लगाए। इस दौरान आरसीबी टीम की तरफ से फ्लॉप डुप्लेसिस और विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हैं।
जवाब में पंजाब किंग्स इस लक्ष्य को प्राप्त करने का पूरा प्रयास करती है लेकिन 24 रनों से दूर रह जाते हैं। आरसीबी टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज शानदार के गेंदबाजी का परिचय देते हुए महत्वपूर्ण चार विकेट चटकाए।
इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने, तो वहीं कई रिकॉर्ड टुटे आइए देखें रिकॉर्ड।
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें आरसीबी की टीम ने 14 मैच जीते हैं, जिसमें 17 मुकाबले पंजाब ने जीते हैं।
2. विराट कोहली ने इस आईपीएल सीजन में अपना चौथा अर्धशतक जड़ा है।
3. फाफ डू प्लेसिस ने भी इस आईपीएल सीजन में अब तक 4 पचासा जड़ दिया है।
4. विराट कोहली ने अब तक अपने आईपीएल करियर का 48वां अर्धशतक जड़ा है।
5. फाफ डू प्लेसिस ने अपने आईपीएल करियर का 29वां पचासा जड़ दिया है।
6. RCB की ओपनिंग जोड़ी के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी
4 – क्रिस गेल और विराट कोहली
3 – विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस
2 – विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल
2 – क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान
7. मोहाली में फाफ डु प्लेसिस का आईपीएल स्कोर:
55(41), 2015
67(53), 2016
96(55), 2019
84(55), आज
8. IPL में RCB के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग स्टैंड:
181 * – विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल बनाम आरआर, मुंबई डब्ल्यूएस, 2021
167 – क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान बनाम पीडब्ल्यूआई, बैंगलोर, 2013
148 – विराट और फाफ डु प्लेसिस बनाम एमआई, बैंगलोर, 2023
147 – क्रिस गेल और कोहली बनाम पीबीकेएस, बैंगलोर, 2016
137 – कोहली और फाफ डु प्लेसिस बनाम पीबीकेएस, मोहाली, आज
9. आईपीएल में मैक्सवेल बनाम हरप्रीत बरार:
रन: 17, बॉल्स: 14, विकेट: 3
10. आईपीएल 2023 में फाफ-कोहली की साझेदारी
148 (14.5) बनाम एमआई, बैंगलोर
44 (4.5) बनाम केकेआर, कोलकाता
96 (11.3) बनाम एलएसजी, बैंगलोर
42 (4.4) बनाम डीसी, बैंगलोर
6 (0.4) बनाम सीएसके, बैंगलोर
137 (16.1) बनाम पीबीकेएस, मोहाली
11. शाहरूख खान ने टी20 फॉर्मेट में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं।
12. किंग कोहली ने आईपीएल में 600 चौके पूरे कर लिए हैं।