भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 5 T-20 सीरीज खेली जाएंगी। शुरुआत में भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुका है। वही इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच T-20 सीरीज जारी है। दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। दूसरा सीरीज भारत के समय 8:00 बजे खेला जाना था। लेकिन भारत के समय अनुसार यह मैच 11:00 बजे शुरू हुआ।
टीम इंडिया ने दिया खराब बल्लेबाजी का परिचय
टीम इंडिया वार्नर पार्क स्टेडियम में उतरती हैं। लेकिन इंडिया के बल्लेबाज कुछ बड़ा करके नहीं दिखाए। सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर 4.2 ओवरों में पवेलियन लौट चुके थे। भारत ने अपने शुरुआती ओवरों में 40 रन पर 3 विकेट गवां चुके थे। उसके बाद ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा पारी को संभालने का प्रयास करते हैं। लेकिन बड़ा पारी नहीं खेल पाते हैं। उन्होंने क्रमशः 24, 31 और 27 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में सभी विकेट गंवाते हुए 138 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखते हैं।
वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाज ओबेड मैककाॅय ने अपनी टीम के लिए 6 विकेट चटकाए। वही जेसन होल्डर ने दो विकेट चटकाए। अकील और जोशेफ ने एक-एक विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज ने दूसरे सीरीज को 5 विकेट से जीता
भारत द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वेस्टइंडीज की टीम मैदान पर उतरती है। वेस्टइंडीज टीम के ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन किंग 68 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। और इस मैच को जिताने में अहम भूमिका निभाते हैं। और थामस ने 31 रनों की पारी खेली। दूसरे मुकाबले को वेस्टइंडीज 2 गेंद पहले, 5 विकेट से जीत जाती है।
कल के मैच में रोहित शर्मा ने बहुत बड़ी गलती की, रोहित शर्मा अभी T-20 विश्वकप और एशिया कप के लिए स्क्वाड को नहीं चुना है। रोहित शर्मा हर मैच के दौरान कुछ ना कुछ टीम में बदलाव कर रहे हैं। जिससे टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है।
क्या तीसरा T-20 सीरीज टीम इंडिया के नाम रहेगा। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।