हाल ही में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर की तूफानी पारी के बदौलत गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 177 रनों का लक्ष्य विरोध राजस्थान रॉयल्स को देती है।
संजू के अर्धशतकीय पारी ने दिलाई जीत
गुजरात टाइटंस द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने में राजस्थान रॉयल्स टीम पूरी तरह से सफल हुई हालांकि GT शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने RR के दोनों सलामी बल्लेबाजों को 4 रन के अंदर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
View this post on Instagram
इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम को पूरी तरह से संजू सैमसन ने संभाला। इस दौरान संजू सैमसन 32 गेंदो में 3 चौके और 6 छक्को की मदद से 60 रनों की पारी खेली। जिसके बाद हेटमायर ने 25 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 56 रनों पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 5 छक्के के साथ 2 चौके लगाए। इस प्रकार राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले को 3 विकेट से जीतने में सफल रही।
View this post on Instagram