IPL 2023: केकेआर से 3 विकेट से हारने के बाद गुजरात को लगा बड़ा झटका पूरी तरह से बदल गया पॉइंट टेबल का रूख।

जैसा कि दोस्त 9 अप्रैल रविवार के दिन आईपीएल के अंतर्गत 2 मुकाबले खेले गए। यह दोनों मुकाबले बेहद रोमांचक साबित हुए। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से मुकाबला छीन लिया। इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाते हैं।

वही शाम के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से मात दिया। इसी के साथ उन्होंने अपना पहला मुकाबला जीता। इन मुकाबलों के बाद पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आइए जाने कौन टीम कितने अंक के साथ किस स्थान पर मौजूद हैं।

गुजरात टाइटंस की पहली हार

जैसा कि दोस्तों अमदाबाद के मैदान पर रोमांच की सभी हदें पार हो गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी विजय शंकर का तूफान आया वहीं दूसरी तरफ चेंस करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखरी के ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।

हालांकि 17वें ओवर में राशिद खान हैट्रिक विकेट लेकर मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिए थे लेकिन अंत में रिंकू सिंह ने अपनी टीम को जीत दिलाई।

अटकी थी नाइट राइडर की सासें, रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से छिना मुकाबला। लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को दिलाई शानदार जीत। जैसा कि दोस्तों हाल ही में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पर गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। वही मुकाबले की बात की जाए तो पहले गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विजय शंकर की तूफानी पारी के बदौलत गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्धारित 20 ओवर में 204 रनों का विशाल स्कोर दिया। हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि इस मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स अपने हाथ से गवां बैठेगा। लेकिन इस मुकाबले में कुछ अविश्वसनीय पारी देखने को मिले। 205 रन का पिछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहतर नही रही। सलामी बल्लेबाज जगदीसन सिर्फ 6 रन बनाकर तो दूसरी तरफ रहमानुल्लाह गुरबाज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर और नितिश राणा ने बीच जबरदस्त साझेदारी हुई। जहां एक तरफ नितिश राणा ने 29 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए वही दूसरी तरफ वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदो में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ले ली। राशिद खान की इस हैट्रिक के बाद कोलकता के तरफ से रिंकू सिंह नाम का एक तूफान आया। रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्का लगाकर कोलकता नाइट राइडर्स को जीत दिला दी। रिंकू सिंह ने 21 गेंदो में 48 रन बनाए।

सनराइजर्स ने जीता पहला मुकाबला

शाम का मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन के 99 रनों की तूफानी पारी के बदौलत 145 रनों का लक्ष्य दिया। जिसको एडम मार्कम और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने 17.1 ओवर में ही हासिल कर टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाई। एसआरएच ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया।

 

देखें पॉइंट टेबल

इन दोनों मुकाबले के बाद अब अंक तालिका को देख सकते हैं कि उसमें किस प्रकार बदलाव देखने को सामने आया है। गुजरात टाइटंस को मार देने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स छठे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि पंजाब किंग्स की हार से किसी भी टीम को झटका नहीं लगा, लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद की जीत से मुंबई इंडियंस आठवें से नौवें और दिल्ली कैपिटल्स नौवें से दसवें पायदान पर आ गई है। हालांकि, टॉप-1 पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स का राज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top