जीत के इरादा से उतरी कोलकाता, गुजरात से हो रही जोरदार टक्कर – देखें लाइव

जीत के इरादा से उतरी कोलकाता, गुजरात से हो रही जोरदार टक्कर - देखें लाइव

13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद में 9 अप्रैल को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी जीत के गति को बरकरार रखने के इरादे से आएँगी।

बता दें कि हार्दिक पांड्या के कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अब तक दोनों प्रारम्भ मुकाबलों में जीत पाया है, वहीं नितीश राणी ने अपने दो मुकाबलों में से एक में हार का सामना किया और एक में जीत लिखा ली। गुजरात के खिलाफ मैच से पहले केकेआर टीम में एक ख़तरनाक बैट्समैन जेसन रॉय टीम मे शामिल है, जिसके बाद टीम काफी तगडी हो गयी है।

 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 की बात करें तो, ओपनिंग करने के लिए वेंकटेश अय्यर और रहमानुउल्लाह गुरबाज को देखेंगे। इन दोनों बल्लेबाजों ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। गुरबाज ने शानदार रनों की पारी खेली थी।

 

नंबर 3 पर कप्तान नितीश राणा का लाने का तय हुआ है। चौथे नंबर पर रिंकु सिंह बल्ले से बढ़िया पारी खेलते हुए नजर आ सकेंगे। पिछले मैच में उनका बल्ला जमकर चला था। उनकी पारी को देख हर कोई आश्चर्य रह गया था। नंबर 5 पर आंद्र रसेल को बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे। नंबर 6 पर शार्दुल ठाकुर एन्ड मैच की दायित्व निभा सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी सेक्शन में टिम साउदी, सुनील नरेन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती को देखा जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग-11: वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, मनदीप-सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ति शमिल है ।

रनों की होगी बारिश या विकेटों को तरसेंगे गेंदबाज? जानें पिच और मौसम का मिजाज

गुजरात टाइटंस
हार्दिक पांड्या की अगुआई में गुजरात टाइटंस ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की। ऐसे में अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टीम की तरफ से पारी का आगाज करते हुए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी को देखा जाएगा। तीसरे नंबर पर साईं सुदर्शन बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे। चौथे नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या का खेलना तय है। राहुल तेवतिया और राशिद खान मैच में फिनिशर का पात्र बन सकते है। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जोश लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ को देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top