भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज में भारत ने 3-0 से वेस्टइंडीज को शिकस्त दे दि हैं। 29 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच T-20 सीरीज जारी होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला T-20 सीरीज ब्रायन लारा स्टेडियम से लाइव होगा। टीम इंडिया 3-0 से वनडे सीरीज जीतने पर पूरी तैयारी में नजर आ रही हैं।
टीम इंडिया से हारने के बाद वेस्टइंडीज अब लगातार नौ मैच हार चुकी है। जो कि बेहद खराब स्थिति है। वेस्टइंडीज की टीम हार का बदला लेने के लिए प्रैक्टिस में लग चुकी है। और आप इस मैच को फ्री और लाइव कहां देख सकते हैं आइए जाने….
लाइव मैच कैसे देख पाएंगे
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला T-20 सीरीज 8 बजे शुरू होगा। इस मैच को आप डीडी स्पोर्ट्स, दूरदर्शन पर देख सकते हैं लेकिन वही लाइव की बात करें तो, आप स्ट्रीमिंग फैन कोड एप पर देख सकते हैं। स्ट्रीमिंग फैन कोड एप को आप ₹99 प्रति महीने से एक्टिवेट करा सकते हैं।
बड़े दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी : T-20
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले T-20 सीरीज में कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। रोहित शर्मा के अलावा टीम में बड़े खिलाड़ियों को देखने का मौका मिल सकता हैं। जिसमें हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत देखने को मिल सकते हैं। शिखर धवन की कप्तानी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बहुत ही घातक साबित हुई। शिखर धवन ने वेस्टइंडीज की टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
भारत के घातक प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।