भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली बार विश्व कप का खिताब जीतने की चाहत एक बार फिर से टूट चुकी है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेले गए भारतीय महिला टीम 2023 के t20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय महिला टीम को 5 रनों से करारी हार दी है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल की ओर अपना नाम दर्ज कराई है। वहीं भारतीय टीम को एक बार और अपने सपने को चकनाचूर होते हुए देखना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में केवल 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना दिए थे। वही जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर केवल 167 रन ही बना पाई।
क्या थी भारतीय टीम की हार की सबसे बड़ी वजह
भारतीय महिला टीम की हार जाने की सबसे बड़ी टर्निंग प्वाइंट रही कप्तान हरमनप्रीत कौर का रन आउट हो जाना। भारतीय कप्तान मनप्रीत कौर दुर्भाग्यवश रन आउट हो गई। जिसके चलते भारत को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ गई। दरअसल भारतीय टीम के पारी के 15 ओवर में जॉर्जिया वेरहम की गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने स्वीट शॉट खेला और 2 रन लेने के लिए दौड़ पड़ी। लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर खड़ी रही ऑस्ट्रेलिया टीम की फील्डर गेंद को जब तक पकड़कर फेकती विकेटकीपर के तब तक हरमनप्रीत कौर आसानी से पहुंच सकती थी लेकिन इसका पूरा उल्टा हो गया।
दुर्भाग्यपूर्ण होना पड़ा रन आउट
दरअसल जब हरमनप्रीत कौर अपने दूसरे रन को पूरा करते समय अपना बल्ला मैदान में घिसने जा रहे थे तभी उसी समय उनका बल्ला मैदान को ठोस जमीन पर लड़ गया। वही इसके अलावा हरमनप्रीत कौर के दोनों पैर हवा में थे। ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर एलिसा हिली ने बिना कोई गलती किए हैं जल्दी से स्टंप की गिल्लियां गिरा दी। वहीं भारतीय टीम की कप्तान जिस तरीके से आउट हुई इसकी किसी ने भी कल्पना तक नहीं की थी। इस रन आउट देखकर भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के चेहरे का भी हाव-भाव एकदम उड़ चुका था।
कप्तान ने गुस्से में कर दिया ऐसी हरकत
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रन आउट होने पर काफी नाराजगी जताई। वे अपने गुस्से को काबू नहीं कर सकी और बीच मैदान पर ही गुस्सा निकालते हुए अपने बल्ले को फेंक दिया। भारत में लोग बल्ले को एक सम्मान तरीके से देखते हैं, वहीं कुछ लोग तो क्रिकेट खेलने से पहले बल्ले को हाथ जोड़कर उठाते हैं। यही कारण है कि भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी के अलावा बल्ले को सम्मान दिया जाता है। बल्ले को फेंकना भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।
View this post on Instagram
वही बल्लेबाजी की बात करी जाए तो भारतीय कप्तान ने 34 गेंदों में 52 रन की दमदार पारी खेली। इस दौरान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 6 चौके और 1 छक्के भी निकले। इनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स भी बेहतरीन बल्लेबाजी करी। अंत के समय मे दीप्ति शर्मा ने भी जोरदार प्रयास किया लेकिन भारतीय टीम को फाइनल तक ले जाने में नाकामयाब रही।