कुछ महीनों बाद भारतीय टीम क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट में प्रवेश करेगी। जिसमे एशिया कप और आईसीसी T-20 कप शामिल हैं। एशिया कप 2022 के अगस्त सीजन में खेला जाएगा। वही आईसीसी वर्ल्ड कप अक्टूबर में खेला जाएगा। आईसीसी विश्व कप से पहले इंडिया को एशिया कप में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। ये दोनों टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों की गिनती अभी से ही शुरू कर दी गई है। वसीम जाफर ने इस दोनों टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के लिस्ट को साझा करते हैं। आइए जाने इस टूर्नामेंट के लिए वसीम जाफर ने किन-किन खिलाड़ियों को चुना है।
T-20 में न जाने वाले खिलाड़ियों को नहीं चुनेंगे सेलेक्टर
आगे वसीम जाफर ने कहा कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स उन खिलाड़ियों को नहीं चुनेंगे। जो T-20 विश्व कप के लिए नहीं है। इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर में से कोई एक गेंदबाज मैदान पर दिखाई देगा। इस टूर्नामेंट में पृथ्वी शाॅ को मौका मिल सकता है। गेंदबाजी में नटराजन भी चुने जा सकते हैं।
रविंद्र जडेजा हार्दिक पांड्या को मिली जगह
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। साथ ही इस प्लेइंग इलेवन लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल भी दिखाई देंगे। रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
ईशान किशन,श्रेयस अय्यर खतरे में
वसीम जाफर ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को इस टूर्नामेंट में मौका नहीं दिया। इस समय श्रेयस अय्यर बहुत अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने दोनों वनडे सीरीज में अर्धशतकीय पारी खेले थे।
वसीम जाफर के द्वारा चुनी गई संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह
टीम के अन्य सदस्य: ऋतुराज गायकवाड़, दिनेश कार्तिक/संजू सैमसन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/दीपक चाहर
आप इस प्लेइंग इलेवन के बारे में क्या कहना चाहेंगे। कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।