विराट और रोहित के बीच कौन है सबसे सफल कप्तान, इस सिलसिले में गौतम गंभीर का चौंकाने वाला बयान

विराट और रोहित के बीच कौन है सबसे सफल कप्तान

पिछले दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला समाप्त की, इस मुकाबले को भी टीम इंडिया जीतने में सफल रही। वर्तमान समय में भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-0 से बढ़त है। हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर अपने बयान को लेकर काफी ज्यादा वायरल होते हुए नजर आ रहे हैं।

इस दौरान इन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में तुलना करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं हाल ही में गंभीर से दोनों खिलाड़ियों की कैप्टेंसी में के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया।

गंभीर ने हिटमैन के कप्तानी पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

जैसा कि दोस्तों आपको भी पता होगा महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को कप्तान बनाया गया था। उस दौरान कई दिग्गजों का कहना यह था कि विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन बनाने में ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं थी क्योंकि उनको पहले से ही महेंद्र सिंह धोनी द्वारा बनाई गई प्लेइंग इलेवन मिली थी।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर से रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा,

”मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि रोहित शर्मा एक जबरदस्त कप्तान हैं लेकिन खासकर इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। विराट कोहली ने ही इस टेंपलेट की शुरूआत की थी।”

गौतम गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा,

कोहली ने जब भी इस टेस्ट टीम की कप्तानी की तो उन्होंने बेहतरीन तरीके से टीम को लीड किया और रोहित शर्मा शायद उसी टेंपलेट को फॉलो कर रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो रोहित शर्मा ने अपना खुद का टेंपलेट नहीं बनाया है। जिस तरह से विराट ने अश्विन और जडेजा को मैनेज किया था वैसे ही रोहित शर्मा ने भी किया है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top