जैसा कि दोस्तों इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसी के साथ आपको बता दें इस सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम 132 रनों से जीतकर 1-0 से बढ़त है। वही आपको बताते हैं दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम 6 विकेट से शानदार जीत हासिल करके इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा बना बैठी है।
जैसा कि दोस्तों दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम द्वारा जीते जाने पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पोस्ट प्रजेंटेशन में गेंदबाजों की तारीफ करते हुए विराट कोहली के भी बारे में भी चार शब्द बोले। आइए उन्होंने क्या कहा,
गेंदबाजों के तारीफ में बांधे पुल
जैसा कि दोस्तों इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद लाजवाब साबित रहा। जिसके बाद मुकाबला समाप्त हो जाने के बाद हिटमैन ने खूब तारीफ की। इस दौरान इन्होंने कहा कि,
“हमारे लिए यह शानदार परिणाम। यह देखते हुए कि कल चीजें कैसी थीं, जिस तरह से हम मैच में वापस आए और अपना काम पूरा किया वह बहुत अच्छा था। भले ही हम पहली पारी में सिर्फ एक रन पीछे थे, मुझे लगा कि हम पिछड़ रहे हैं क्योंकि हमें अंत में बल्लेबाजी करनी थी।
मुझे लगता है कि गेंदबाज शानदार थे, आज सुबह 9 विकेट लेना काबिले तारीफ है। और फिर हमने बल्ले से काम पूरा काम किया। इस तरह की पिच पर हम लोगों को कुछ अलग करने की जरूरत है। हम उनके आने और शॉट खेलने के लिए तैयार थे। हमारा विचार घबराने का नहीं था और बस सही क्षेत्रों में हिट करना था, गलती होने का इंतजार करना और ठीक ऐसा ही हुआ। ”
अक्षर और विराट के तारीफ में भी बांधे पुल
जैसा कि दोस्तों आपने भी देखा होगा इस मुकाबले में भारतीय टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर अक्षर पटेल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा इस दौरान इनकी विषय में रोहित शर्मा का कहना है कि,
“इस तरह के मौसम में आप जो भी खेल खेलते हैं, उसमें कुछ नमी होती है। मैंने देखा कि पहले सत्र में देने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन जैसे-जैसे यह आगे बढ़ता है यह धीमा होता जाता है और पर्याप्त मदद नहीं मिलती। इसलिए हमारा ध्यान सुबह के समय कड़ा रखना था और हमारे गेंदबाज इन परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के उस्ताद हैं। चार पारियों में बहुत सारे गेम चेंजिंग मोमेंट आए,
लेकिन मुझे लगा कि जडेजा-विराट और फिर अक्षर-अश्विन के बीच साझेदारी शानदार थी। मुझे लगता है कि हमने अपने लिए जो संतुलन बनाया है, उसके कारण यह एक बड़ी मदद है।”