हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में समाप्त हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम 132 रनों से जीतकर 1-0 से बढ़त है। जैसे कि आपने भी सुना होगा कि मुकाबले के पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के पिच को और रविंद्र जडेजा को लेकर कई आरोप लगाए थे।
मैच समाप्त होने के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों ने इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का करारा जवाब दिया है आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
रवींद्र जडेजा ने कहा
पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले रविंद्र जडेजा ने मैच के बाद कंगारुओं की बोलती बंद की। उन्होंने मैच के बाद पोस्ट मैच में शो में बात करते हुए कहा कि
“ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी फ्लाइट में बैठने से पहले ही डर गए होंगे। पिच को लेकर डर वो अपने घर से लेकर आए थे, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।” रविंद्र जडेजा के इस बयान को भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी समर्थन किया है।
अक्षर ने भी दिया जवाब
मैच के बाद जहां एक और रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बोलती बंद की तो उनके साथी अक्षर पटेल ने भी उनका साथ दिया। उन्होंने ने कहा कि
“जब हम बल्लेबाजी करते हैं पिच अच्छा खेलती है और जब हम गेंदबाजी करने उतरे तो वो हमें मदद भी करने लगी।”
जैसा कि दोस्तों पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल शानदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाज़ी का परिचय दिए। इन खिलाड़ियों के चलते टीम इंडिया ने इतनी बड़ी जीत हासिल की है।
इसी के साथ आपको बता दें इस सीरीज का दूसरा मौका आप नाम 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।