इंडियन टीम से बाहल चल रहे ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इस समय बढ़िया फॉर्म में हैं। मयंक ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ शानदार दोहरा शतक ठोका। उन्होंने 429 गेंद पर 249 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 28 चौके और छह छक्के लगाए। उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह 15वां शतक है। वह इस रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन भी बन गए हैं।
मयंक अग्रवाल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिल्ली के ध्रुव शोरे को पीछे छोड़ दिया। ध्रुव ने सात मैचों मे 12 पारियों कि हेल्प् से 859 रन बनाए थे। उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। मयंक के नौ मैच की 12 पारियों में 935 रन हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान तीन सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी लगाए हैं। मयंक का औसत 85.00 का रहा है।
कर्नाटक के केवल दो बैट्समैन चमके
मयंक के सेंचुरी की मदद से कर्नाटक ने पहली पारी में 407 रन बनाए। मयंक के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीनिवास शरथ ने 66 रनों की पारी खेली। निकिन जोस ने 18, श्रेयस गोपाल ने 15 और विद्ववत कावेरप्पा ने 15 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल नौ और मनीष पांडे सात रन ही बना सके। सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में चेतन सकारिया और कुषांग पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए।
सौराष्ट्र की गंडी starting
दूसरे दिन का खेल ख़तम होने तक सौराष्ट्र ने पहली पारी में दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। शेल्डन जैक्सन और हार्विक देसाई 27-27 रन बनाकर नाबाद हैं। विश्वराज जडेजा 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विद्ववत कावेरप्पा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं, विद्ववत ने स्नेल पटेल ने शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया।