IND vs WI : आखिरी वनडे सीरीज में बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड शुभमन गिल ने रचा इतिहास- देखें वीडियो

ind vs win

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे सीरीज में शिखर धवन की कप्तानी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 3-0 से वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया है। अंतिम वनडे सीरीज ‘क्वींस पार्क ओवल’ में खेला गया था। तीसरे वनडे सीरीज में बारिश के द्वारा मैच को बीच में रोकने का निर्णय किया गया। लेकिन जब बारिश शांत हुई तो मैच को फिर से आरंभ किया गया। शुभमन गिल ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली। शुभमन गिल 2 रनों से अपने शतकीय पारी से चूक गए। टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण टीम इंडिया ने 36 ओवर में 225 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा।

बारिश के चलते वेस्टइंडीज को (DLS METHOD) के द्वारा 35 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य का पीछा करना था। 257 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 137 रनों पर ऑल आउट हो जाती है। तीसरा वनडे सीरीज में चहल ने सबसे सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इस वनडे सीरीज के बाद भारत ने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई रिकॉर्ड बनाए। आइए जाने भारत ने कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं। और कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाएं हैं।

आखिरी वनडे सीरीज में 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड।

1-पिछले 10 सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओपनिंग बल्लेबाजी

123,132,114,2,25,119,48,113

2. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो बार (पहले और तीसरे वनडे में) भारत के ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.

3. शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 37वां अर्धशतक जड़ा.

4. शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा.

5. वेस्टइंडीज तीन मैचों में पावरप्ले में एक भी विकेट लेने में नाकाम रही है

पहला वनडे: 73/0

दूसरा वनडे: 42/0

तीसरा वनडे: 45/0

6. शुभमन गिल का उच्चतम स्कोर
टेस्ट – 91

आईपीएल – 96

वनडे – 98*

7. 27 पारियों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक वनडे रन
1140 – नवजोत सिद्धू

1100 – शिखर धवन (गब्बर)

1108 – श्रेयस अय्यर*

1054 – विराट कोहली

8. विदेशी जमीन पर वनडे में भारतीय ओपनर द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर

71 – सचिन तेंदुलकर

51 – सौरव गांगुली

37 – शिखर धवन*

37 – रोहित शर्मा

9. वनडे में श्रेयस अय्यर बनाम वेस्टइंडीज
71, 65, 70, 53, 7, 80, 54, 63, 44

इस जीत से आप टीम इंडिया के बारे में क्या कहना चाहेंगे। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top