भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आज पहला मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के आधे बल्लेबाजों ने पवेलियन का रास्ता देख लिया है।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दमखम कंगारू की आधी टीम चली पवेलियन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के पहले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू करके ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद डेविड वॉर्नर को मोहम्मद शमी ने अंदर आती हुई गेंद से क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के पारी को आगे बढ़ाते हुए स्टीव स्मिथ और मार्नुस लाबूशने ने बेहतरीन साझेदारी किया। मार्नुस लाबूशने ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 123 गेंदों का सामना करके 49 रन की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन दुर्भाग्यवश अपना अर्धशतक बनाने मैं नाकामयाब रहे और रविंद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके भी लगाएं।
रविंद्र जडेजा ने उड़ाए स्टीव स्मिथ की गिल्लियां
बल्लेबाजी करने आए मैट रैंशो को रविंद्र जडेजा ने पहली गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू करके ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया था। इसके तुरंत बाद लय बल्लेबाजी कर रहे हैं स्टीव स्मिथ को रविंद्र जडेजा ने अपनी बेहतरीन गेंद से क्लीन बोल्ड करके भारत को पांचवी सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है। वही इस सीरीज में रविंद्र जडेजा का तीसरा विकेट पूरा हुआ। स्टीव स्मिथ ने 107 गेंदों का सामना करके मात्र 37 रन बनाया जिसमें 7 चौके भी शामिल हैं। क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं एलेक्स कैरी और पीटर हैंडस्कॉन्ब। ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 129 रन पर 5 विकेट के नुकसान पर है।
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान) , केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज