इंडिया , वेस्टइंडीज के बीच इस साल का वनडे सीरीज खेला जा रहा है। टीम इंडिया, वेस्टइंडीज से दो मैच लगातार जीत कर इस सीरीज को पाने में और भी आसानी कर दी है। और इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच के तीसरे सीरीज में इंडिया टीम के कप्तान शिखर धवन अपने टीम में कुछ बदलाव भी किए हैं। तीसरा वनडे सीरीज पोर्ट ऑफ स्पेन से लाइव होगा।
टीम के ओपनिंग बल्लेबाजी में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला।
जैसे कि दोनों मैचों में शिखर धवन और शुभमन गिल ने ओपनिंग बल्लेबाजी किए। वैसे ही तीसरे सीरीज में देखने को मिलेंगे। यह दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी किए। लेकिन शिखर धवन दूसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। लेकिन टीम के कप्तान शिखर धवन ने अपने पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे सीरीज में 97 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
मिडिल ऑर्डर में भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर देखने को मिलेंगे। श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपने टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। श्रेयस अय्यर पहले मैच में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली साथ ही, दूसरे मैच में 63 रनों की पारी खेली।
श्रेयस अय्यर के बाद नंबर चार के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को एक बार मौका दिया जाएगा। वही पांचवे नंबर पर संजू सैमसन के जगह पर ईशान किशन को मौका दिया गया है। छठे नंबर पर एक बार फिर दीपक हुडा खेलते हुए दिखाई देंगे।
सातवें नंबर पर भारत टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल दिखाई देंगे। अक्षर पटेल ने पिछले मैच में 64 रन की पारी खेली थी। उस मैच में अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया।
भारत टीम के गेंदबाजी में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसमें आवेश खान गेंदबाजी करते नजर नहीं आएंगे। उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह को वनडे सीरीज में बॉलिंग करने का मौका मिल सकता है। और बाकी गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल देखने को मिलेंगे।
तीसरे वनडे सीरीज के संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल।
बड़े खिलाड़ियों के बिना यह प्लेइंग इलेवन कैसा है। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।