विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना में, कपिल देव ने दिया तीखा बयान

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

इन तीनों भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलती हुई नजर आ रही हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से बढ़त है। इसी के साथ आपको बता दें विराट कोहली का प्रदर्शन काफी लाजवाब साबित हुआ। जैसा कि दोस्तों इन्होंने साल 2022 के अंत में शतक लगाया उसके बाद साल 2023 की शुरुआत में भी शानदार शतक जड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी तुलना सचिन तेंदुलकर सके जाने लगी। वहीं इन दौरान भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने इस बहस को खत्म करते हुए इस पर अपनी राय रखी है।

कपिल ने बताया कौन है सबसे बेस्ट

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना लगभग महीनों पर की जाती है। लेकिन कपिल देव से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब देकर रिपोर्टर की बोलती बंद कर दी। आइए जाने कपिल देव ने क्या कहा,

जनरेशन के साथ बेहतरीन होंगे खिलाड़ी

कपिल देव ने बड़े ही मजेदार अंदाज से जवाब देते हुए कहा कि

‘आपको एक या दो खिलाड़ियों को चुनने की जरुरत नहीं है आप पूरी टीम अच्छे खिलाड़ियों की खड़े कर सकते हैं। मेरी अपनी पसंद और नापसंद हो सकती है लेकिन हर जनरेशन के साथ खिलाड़ी और भी बेहतर होने वाले हैं। सुनील गावस्कर सबसे बेहतरीन थे, हमनें राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को देखा।’

बिना नाम लिए किया जाहिर

इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

‘इस जनरेशन में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी है और अगली जनरेशन में ये और भी बेहतर होंगे।’

सचिन के इस पसंदीदा रिकॉर्ड के पास है विराट कोहली

दोस्तों आपको बता दें विराट कोहली पिछले 3 सालों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। इस दौरान इनकी आलोचना खूब की जा रही थी लेकिन इन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2022 में शानदार शतक जड़ा। इसके बाद यहां चार शतक लगा चुके हैं

सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए हैं वहीं विराट कोहली अब तक 46 शतक लगा चुके हैं। इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए विराट कोहली को सिर्फ चार शतक और लगाने हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top