कल रात भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला समाप्त हुआ। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा। जैसा कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में न्यूजीलैंड को 8 विकेट खोकर 350 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में न्यूजीलैंड टीम इस लक्ष्य को प्राप्त करने में नाकाम रही। हालांकि टीम के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने 140 रनों की बेमिसाल पारी खेलते है। जिसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने बड़ा बयान जारी किया है।
जानिए हार के बाद लेथम ने क्या कहा है
पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए, सभी खिलाड़ियों का दिल जीत लिए हैं। यहां तक कि रोहित शर्मा भी उनकी प्रशंसा किए। लेकिन आखिरी ओवर में आउट होने के बाद यह अपनी टीम को जीत दिलाने में असमर्थ हुए, वहीं मैच के बाद कप्तान लेथम ने ब्रेसवेल की प्रशंसा की है। साथ ही टीम इंडिया को बड़ी चुनौती भी दी है। टॉम लेथम ने कहा कि,
“ब्रेसवेल की लाजवाब पारी थी। मैच की स्थिति को देखते हुए ऐसी पारी खेलना, जिसमें टीम को जीत के लिए चार गेंदों पर 12 रनों की ज़रूरत थी, इस स्थिति में लाना लाजवाब था। जीत की दहलीज़ नहीं पार करने पर निराशा हुई”।
इन्हीं बातों के साथ आगे कहते हैं कि
“बड़े लक्ष्य का पीछे करते हुए टीम दबाव में थी लेकिन यह कमाल था। आप माने या ना माने हमने पहले ऐसा करते हुए उसे देखा है। उम्मीद है कि हम अगले मैच के लिए इससे आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं।”