बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो टेस्ट मैचों का ऐलान कर दिया.पहली बार टेस्ट स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका मिला है.वही दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान के बेहतरीन प्रदर्शन को एक बार फिर चयनकर्ताओं ने नजरंदाज किया.
रणजी में सरफराज का बल्ला आग उगल रहा
सरफराज खान कई सालो से रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.उन्होंने 2021- 22 रणजी 22 रणजी ट्रॉफी में 122.75 की औसत से चार शतक और दो अर्धशतक के साथ 982 रन बनाए.उनका सर्वोच्च स्कोर 275 रन का रहा.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद सरफराज काफी परेशान है.
उन्होंने हाल ही में इसको लेकर एक इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने कहा,“जब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की गई तो उन्हें बहुत बुरा लगा, लेकिन उन्होंने कभी भी अभ्यास नहीं छोड़ने और डिप्रेशन में नहीं जाने की कसम खाई. उन्होंने अलग अलग इंटरव्यू में यह भी बोला है की, जब टीम की घोषणा की गई और मेरा नाम उस लिस्ट में नही था, मैं पूरे दिन उदास था, जब हम गुवाहाटी से दिल्ली आए, तो मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था.मैं रोया भी.”
उन्होंने आगे कहा की,
“मुझे नाम न देखकर दुख हुआ.लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है.मैं वह सब कुछ कर रहा हूं जो मैं कर सकता हूं. दिन को दिन और रात को रात नहीं समझा.मैं सिर्फ अभ्यास कर रहा हूं।
खान ने जोर देकर कहा, “मैंने अपने जीवन में उतार से ज्यादा उतार देखे हैं, इसलिए मैं इस रिजेक्शन को लंबे समय तक अपने पास नहीं रखूंगा।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.