रोहित ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, टीम में तीन बड़े बदलाव

रोहित ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

आज भारत का सामना तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में होगा. श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से वाइटवॉश करने केबाद भारतीय टीम कीवियों को भी वनडे सीरीज में हराने के इरादे से उतरेगी.पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 सीरीज को गवाया था.

टॉस जीतकर भारत की बल्लबेजी

टॉस के समय जब सिक्का उछला तो कप्तान रोहित के पक्ष में गिरा.हैदराबाद वनडे में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा.उमरान मलिक को आज भी प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है जबकि शार्दुल ठाकुर की वापसी हो रही है.ऑलराउंडर हार्दिक भी पिछले मैच के बाद वापसी कर रहे है. ईशान किशन को श्रेयस अय्यर की जगह अंतिम ग्यारह में उतारा गया है.ईशान यहां पर मिडिल ऑर्डर में सूर्या कुमार यादव और हार्दिक पंड्या का साथ देते हुए दिखेंगे.जिसकी पुष्टि कल रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कर दी. अक्षर पटेल भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है तो इसलिए उनकी जगह अब वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर वाली भूमिका में दिखेंगे.उससे पहले श्रेयस अय्यर पीठ के दर्द के कारण सीरीज से बाहर हो गए है उनकी जगह स्क्वाड में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है.

दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (WK), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

न्यूज़ीलैंड

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन.

लाइव देखने के लिए क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top