एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला रिएक्शन, कह दी ऐसी बात, लोग बोले जज्बे को सलाम

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला रिएक्शन, कह दी ऐसी बात

ऋषभ पंत इन दिनों कार एक्सीडेंट की वजह से अस्पताल में भर्ती है और अपना इलाज करवा रहे है.इस बीच ऋषभ ने आज एक्सीडेंट के बाद पहली बार अपना प्रतिक्रिया दिया.लगातार अलग अलग सोशल साइट्स द्वारा लोग पंत के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है.उन्ही का जवाब आज ऋषभ पंत ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी.

T20 World Cup: Behind Rishabh Pant's one-handed sixes, a sound technique |  Cricket News - Times of India

बता दे की बीते 31 दिसंबर को सुबह 5 बजे अपने घर के लिए खुद कार चलाकर जा रहे थे.तभी उनका कार एक डिवाइडर से टकरा गई.जिसमे ऋषभ बुरी तरह से घायल हो गए थे.वहा के कुछ लोगो ने पंत की मदद कर उन्हे उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पंत को पैर और पीठ में काफी चौटें आई सिर से भी रक्त बहते देखा गया.देहरादून में इलाज के बाद उन्हें मुंबई के एक बड़े हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया.

Rishabh Pant hits huge one-handed six off Holder, leaves Gavaskar & Bhogle  in awe; Watch | Cricket News

ऋषभ पंत ने फैंस को किया धन्यवाद और बताया अपना हाल

ऋषभ पंत ने ट्विटर पर फैंस का आभार जताते हुए कहा की,

“मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं.मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं.
उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए @BCCI, @JayShah और सरकारी अधिकारियों को धन्यवाद.

उन्होंने आगे एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा,

Pant's 1st statement since car crash; pens emotional 'road to recovery'  message | Cricket - Hindustan Times

अपने दिल की गहराई से, मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को भी आपकी तरह के शब्दों और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं.

आने वाला समय भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम है.इसी साल वर्ल्ड कप भी खेला जाना है.फैंस जरूर चाहेंगे की पंत वर्ल्ड कप तक फिट होकर टीम में वापसी करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top