भारत बनाम श्रीलंका के बीच कल आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। हर कोई मोहम्मद सिराज के लाजवाब गेंदबाजी का दीवाना हो गया है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में खतरनाक अंदाज में गेंदबाजी करते हुए अपनी रफ्तार के आगे श्रीलंका की किसी भी बल्लेबाज को रन बनाने का मौका नहीं दिया। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लिए थे, वही अपने पांचवें विकेट लेने का सपना पूरा करने ही वाले थे लेकिन लोकेश राहुल ने उनके सपने को मिट्टी में मिला दिया।
मोहम्मद सिराज के 5 विकेट लेने का सपना रह गया अधूरा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से श्रीलंका की धज्जियां उड़ा दी। मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 32 रन खर्च करके 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। वही मोहम्मद सिराज के पास 5 विकेट लेने का भी एक बेहतरीन मौका था लेकिन दुर्भाग्यवश उसे पूरा नहीं कर पाए। इसका कारण लोकेश राहुल के खराब फील्डिंग की वजह से हुआ अगर लोकेश राहुल फील्डिंग में थोड़ा और फुर्ती दिखाते हैं तो मोहम्मद सिराज का वनडे में 5 विकेट लेने का सपना पूरा हो जाता।
श्रीलंका की बल्लेबाजी के 19 ओवर में मोहम्मद सिराज के पास अपना पांच विकेट पूरा करने का मौका था, लेकिन केएल राहुल ने उनके सारी मेहनत को मिट्टी में मिला दिया। दरअसल मोहम्मद सिराज के ओवर की तीसरी गेंद पर कसून रजिता ने एक शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से लगते हुए विकेटकीपर की ओर चली आई। लेकिन केएल राहुल इस कैच को पकड़ने में नाकामयाब रहे। थर्ड अंपायर के पास इस फैसले को जब देखा जाता है तो गेंद बल्ले से टच होकर जाती है लेकिन विकेटकीपर लोकेश राहुल के दस्तानों में सही से नहीं आ पाती। गेंद ग्राउंड से टच हो गई थी जिसके कारण बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया गया। अगर इस कैच को लोकेश राहुल पकड़ लेते तो मोहम्मद सिराज का पांच विकेट लेने का सपना पूरा हो जाता।
अपनी 5 विकेट पूरा करने के लिए पूरी कोशिश में थे
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1614645532357689345?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1614645532357689345%7Ctwgr%5E4ccfe5434cc497a99fee5b9245074a4c5733de5c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket%2Fmohammed-siraj-could-not-take-5-wickets-haul-due-to-kl-rahul-mis-field%2F
मोहम्मद सिराज ने बताया कि वह 5 विकेट लेने के लिए पूरी कोशिश कर रहे थे। लेकिन फिर भी उनके नसीब में 5 विकेट नहीं आ पाया। वह कहते हैं ना जितना नसीब में लिखा होगा उतना ही इंसान को मिलता है। यह लाइन मोहम्मद सिराज के ऊपर एकदम सटीक बैठती है क्योंकि मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट आसानी से हासिल कर लिए थे लेकिन पांचवें विकेट के लिए पूरी कोशिश करने के बाद भी वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाए।