वर्तमान समय में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना उतनी आसान बात नहीं है। हालांकि कई खिलाड़ी दूसरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं जिसके बावजूद भी भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। इसी के साथ आपको बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रही है। जिसमें रविंद्र जडेजा ने अक्षर पटेल से खुद को बेहतर बताने वाला पोस्ट लाइक किए हैं
रविंद्र जडेजा की एक लाइक ने अक्षर पटेल को किया ना पसंद
वर्तमान समय में वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में फैंसो का दावा है कि अक्षर पटेल से ज्यादा रविंद्र जडेजा को प्राथमिकता देते हैं। अक्षर पटेल को नापसंद करते हैं, ऐसा दावा फैंस कर रहे हैं। दरअसल, बालाजी नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा,
‘मुझे विश्वास है कि रवींद्र जडेजा ने कभी वह नहीं किया होगा जो अक्षर बल्ले से कर रहे हैं। आराम से अक्षर टी20 में भारत के लिए पहली पसंद नंबर 7 पर बतौर बैटर बन गए हैं। अक्षर में आईपीएल 2022 के बाद से अविश्वसनीय बदलाव आया है।’
जिसके बाद एक अन्य यूजर ने लिखा
‘तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन पर क्या? अक्षर तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉट नहीं मार सकता। जडेजा में फिनिशिंग क्षमताएं हैं, कृपया भगवान के लिए उस पहलू को समझें। एक मग मत बनो। अगर कोई व्यक्ति है जो करीब आ सकता है वो वाशिंगटन सुंदर है लेकिन उसे अपना खेल साबित करने की जरूरत है। पेस के खिलाफ भी, नंबर 7 पर ज्यादातर बल्लेबाजों को तेज गति का सामना करना पड़ता है।’
भारतीय टीम में जगह बनाना आसान है जडेजा के लिए
आपको बता दें जब रविंद्र जडेजा इंजर्ड हुए थे तब से इनके स्थान को अक्षर पटेल संभाल रहे हैं। हालांकि कभी भी अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा की कमी का एहसास नहीं होने दिए। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग पारी भी खेले।
जिसके बाद अब रविंद्र जडेजा का वापसी करना मुश्किल बताया जा रहा है, जबकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने, तो रविंद्र जडेजा सात नंबर पर आसानी से वापसी कर सकते हैं।