अगले महीने यानी 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर के अंतर्गत चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसी सीरीज से भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह मिलेगा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ अपने प्लेइंग इलेवन को जारी कर दिया है, जिसमें इस युवा खिलाड़ी को मौका नहीं मिला।
यह गेंदबाज लेना चाहता है सन्यास
ऑस्ट्रेलिया टीम के जाने-माने स्पिनर एडम जंपा को भारत के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में मौका नहीं मिला है, इस दौरान यहां टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहते हैं। एडम जम्पा ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा,
‘मैं बहुत निराश हूं, मैं इस दौरे के लिए टीम में होना पसंद करता। मुझे लगा कि मैं जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बढ़ रहा हूं, यह (विशेषकर) मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट का शानदार मौका होता।’
अंतिम मिनट पर नही लिया गया टीम में
एडम जम्पा ने आगे कि,
‘छह हफ्ते पहले मुझे मैसेज मिला था कि यह मेरे लिए बहुत अच्छा मौका होने वाला था। मैं संभवत: इस दौरे पर हो सकता था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मैं इससे काफी निराश हूं और अब इससे इतर करने का समय आ गया है। मैं भारत दौरे के लिए काफी उत्साहित था और मैसेज था कि मेरी गेंदबाजी वहां उपयोगी साबित हो सकती है, लेकिन शायद अंतिम क्षण में मन बदल गया।’
एडम जम्पा का प्रदर्शन शानदार
ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने अभी तक एडम जम्पा को टेस्ट क्रिकेट में मौका नही दिया है। वहीं जम्पा ने एकदिवसीय क्रिकेट में 72 मैच खेला है जिसमे उनके नाम 127 विकेट है। वही टी-20 फाॅर्मेट में जम्पा के नाम 82 विकेट दर्ज किया है।
जम्पा ने कहा है कि,
‘मैं लाल गेंद के क्रिकेट के लिए पूरी तरह दरवाजा बंद नहीं करने जा रहा लेकिन जीवन संतुलन का ही नाम है। मेरा भी परिवार है और फिर सफेद गेंद के दौरे और वर्ल्ड कप है। इसलिए मुझे अपने शरीर, खुद के और अपने परिवार के लिए सर्वश्रेष्ठ सोचना होगा।’