भारत और श्रीलंका के बीच आज तीसरा और अंतिम वनडे तिरुवनंतपुरम में खेला गया.इस मुकाबले के दौरान श्रीलंका के दो प्लेयर आपस में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए.जिसके वजह से वह मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले सके.आज श्रीलंका की टीम ने अशेन बंडारा और जेफ्री वैंडरसे सीरीज में पहली बार खेलने का मौका दिया.दोनो खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान बाउंड्री बचाने के चक्कर में आपस में टकरा गए.टक्कर इतना तेज था की दोनो खिलाड़ी दर्द से कराहते नजर आए.दोनो खिलाड़ियों को स्ट्रेचर की सहायता से बाहर ले जायेगा.
दोनो खिलाड़ियों की जगह नया खिलाड़ी हुआ शामिल
यह घटना 43 ओवर के पांचवी गेंद दौरान हुआ है.जब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट ने स्क्वायर लेग बाउंड्री पर शॉट खेला.दोनो खिलाड़ी चौका बचाने के लिए गेंद को रोकने के लिए एक दूसरे के अपोजिट भागे.इसी दौरान उन दोनो के बीच एक जबरदस्त टक्कर हुआ.जिसके वजह से वह आगे खेल में भाग न ले सके. अशेन बंडारा की जगह धनंजय डी सिल्वा को सब्स्टीट्यूट के रूप में उतारा गया तो वही जेफ्री वैंडरसे के कन्कशन रिप्लेसमेंट के रूप में दुनिथ वेल्लालागे को जगह मिली है.
विराट और गिल के ताबड़तोड़ शतक के बाद सिराज का कहर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 390 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया.विराट कोहली ने अपने करियर का 46 वनडे शतक लगाया.इससे पहले इस सीरीज में एक शतक और लगा चुके है.विराट ने नाबाद 166 रन की शानदार और आक्रमक पारी खेली.विराट के अलावा गिल ने भी एक कमाल का शतक लगाया उन्होंने 116 रन बनाए.
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम मात्र 71 रन पर ढेर हो गई.तेज गेंदबाज सिराज ने चार विकेट लेकर श्रीलंका को एक बड़े हार की तरफ धकेल दिया.कुलदीप और शमी को भी दो-दो विकेट मिले.