पहले वनडे सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी धूम मचाया। मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। श्रेयस अय्यर अपने बल्ले से टीम के स्कोर को बढ़ाने में लगे थे। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज के गेंद ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को गुमराह किया था। मोहम्मद सिराज ने पहले वनडे सीरीज में 2 विकेट चटकाए थे। जो भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज की टीम को 15 रन चाहिए था। तब गेंद मोहम्मद सिराज के हाथों में थी।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे सीरीज जो पोर्ट ऑफ स्पेन से लाइव होगा। पहले वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज के घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया जीत के बदौलत 1-0 से आगे हैं। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। और गेंद मोहम्मद सिराज के हाथों में थी। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अंतिम ओवर में सिर्फ 11 रन ही बना पाए। मोहम्मद सिराज ने 3 रन बचाकर टीम को जीत दिलाई।
मुझे खुद पर विश्वास था: मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज कहते हैं कि ‘मुझे अंतिम ओवर में याॅर्कर रखने का तरीका सही लगा। मोहम्मद सिराज ने अंत के 2 बाॅलों को याॅर्कर रखे। और इस मुकाबले को जीत दिलाने में सफल भी रहे।
श्रेयस अय्यर डांस के बारे में दो शब्द कहते हैं कि “वह लोग चिढा रहे थे कि कैच ड्रॉप करो, कैच ड्रॉप करो…..। मैंने कैच पकड़ा और उनके जैसा डांस किया। श्रेयस अय्यर ने ब्रैंडन किंग शमराह का शानदार कैच पकड़े। कैच पकड़ने के बाद डांस भी किए। जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।
From last-over heroics in the 1st #WIvIND ODI courtesy @mdsirajofficial to rocking some dance moves ft @ShreyasIyer15, presenting a fun interview that oozes swag 😎😎 – by @28anand
Full interview 👇https://t.co/tau2J3GcBh #TeamIndia pic.twitter.com/4rou4918Zi
— BCCI (@BCCI) July 23, 2022
क्या आज का सीरीज टीम इंडिया जीतेगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।