केएल राहुल का क्रिकेटिंग वक्त इस समय काफी खराब चल रहा है.कल के मैच में भी यह ज्यादा स्कोर नही कर सके.वह खेलते वक्त काफी अच्छे लग रहे थे उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले .लेकिन 39 रन के आगे उनकी गाड़ी नहीं बढ़ सकी.इस पारी के दौरान उन्होंने 29 गेंदे खेली जिसमे 4 चौके और एक छक्का शामिल था.
दिग्गज ने कही यह बड़ी बात
राहुल काफी लंबे समय से खराब फार्म में चल रहे है.उसके बावजूद वो किसी न किसी तरह प्लेइंग 11 में होते ही होते है.राहुल को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके अजहरुद्दीन भी खासे नाराज दिखे.उन्होंने राहुल को अपनी खामियां सुधारने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की नसीहत दे डाली.अजहरुद्दीन ने पीटीआई से विशेष बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि केएल राहुल के मामले में निरंतरता समस्या है.लेकिन मुझे लगता है कि ऐसे कोच हैं जिन्हें उनके खामियों को सुधारना चाहिए.
अजहर ने कहा, “मुझे लगता है कि राहुल कई तरीकों से आउट हो रहे हैं.मुख्य रूप से अच्छी गेंदें उन्हें आउट नहीं कर रही हैं.खराब शॉट चयन सबसे पहले समस्या पैदा कर रहा है.समय निकालें और घरेलू क्रिकेट खेलें.”
फैंस ने भी की राहुल को हटाने की मांग
देखा जाए तो राहुल चोट के बाद जब से टीम से जुड़े है तभी से उनके फार्म में निरंतरता नही रही है.खराब फार्म के बावजूद राहुल को टीम में खिलाने से फैंस भी नाराज दिखे.आने वाले सूर्या और ईशान जैसे खिलाड़ी फार्म में होने के बावजूद प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पा रहे है.आने वाले मैच केएल राहुल भी जरूर चाहेंगे की वह अपने बल्ले से आलोचकों का मुंह बंद करे.