“सचिन और विराट की तुलना कभी हो ही नहीं सकती” दोनों की तुलना करने पर भड़के गौतम गंभीर, कोहली के बारे में बोल गये ये बड़ी बात

sachin

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया.यह विराट का वनडे करियर में में 45वा शतक था.विराट से आगे सिर्फ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर है जिनके वनडे करियर में 49 शतक है.विराट और सचिन की तुलना होना आम बात है.लोग अक्सर इन दोनो दिग्गजों को कंपेयर करते रहते है.लेकिन कल मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में भी इसकी चर्चा होने लगी जिसे सुनकर गौतम गंभीर भड़क उठे.

गंभीर ने दिग्गजों की तुलना पर दिया दो टूक जवाब

गंभीर ने विराट की तुलना सचिन से करने वालो को एक प्रकार से फटकार सी लगाई है.स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री बॉक्स में बैठे गंभीर ने यह तक कह दिया की कोहली और तेंदुलकर की तुलना हो ही नही सकती है.उन्होंने कहा की

‘सचिन तेंदुलकर कभी 5 फील्डर के साथ नहीं खेले (मतलब उनके टाइम में पावरप्ले नहीं होता था) सचिन ने जिस दौर में खेला वो विराट के दौर से बिल्कुल ही अलग था. हालांकि, विराट कोहली मॉर्डन डे ग्रेट हैं इस बात में कोई शक नहीं है.’

फैंस हुए गंभीर से नाराज जमकर निकाली भड़ास

यह पहला मौका नहीं है की गौतम गंभीर कोहली के ऊपर तंज कसते नजर आए.उससे पहले भी उन्होंने कहा था की खिलाड़ी को व्यक्तिगत रिकॉर्ड से ज्यादा टीम पर ध्यान देना चाहिए.विराट ने जब टी20 में शतक लगाया था.तो उन्होंने कहा की सूर्या यादव इस प्रारूप के बेस्ट बल्लेबाज है.अब यह बयान के बाद विराट के फैंस गंभीर से खासे नाराज है उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए गौतम पर जमकर भड़ास निकाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top