वर्तमान समय में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। जैसा कि इस सीरीज में हार्दिक पांड्या अपने कप्तानी के बदौलत श्रीलंका से T20 सीरीज, 2-1 से अपने नाम कर लिए हैं। इस सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारत की टीम श्रीलंका को 91 रनों के बड़े अंतर से हराती।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में यह टीम इंडिया की लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत है। भारत की इस जीत के पीछे टीम के सुपर स्टार बैट्समैन सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी ने अभी अहम योगदान निभाया।
शुरू से ही तेजतर्रार पारी खेली थी भारतीय टीम
आपको बता दें टाॅस जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 228 रनों का विशाल लक्ष्य श्रीलंका के सामने खड़ा किया। इस दौरान भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव 112 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। वही जवाब में इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए श्रीलंका टीम मैदान पर उतरती हैं। इस जवाबी पारी में लंका के कप्तान दसुन शनाका की टीम 137 रन बनाकर ढेर हो गई।
भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए जिनका पिछला मैच काफी खराब रहा था। उन्होंने तीन विकेट 20 रन देकर चटकाए। वहीं, 2-2 विकेट सफलता से हार्दिक, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक ने चटकाए।
हार्दिक पंड्या अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा,
“मुझे लगता है कि वह (स्काई) हर पारी में हर किसी को हैरान करता रहा है कि वह बल्लेबाजी कर रहा है। वह बस हमें बता रहे हैं कि बल्लेबाजी करना कितना आसान है। अगर मैं उसे गेंदबाजी कर रहा होता, तो उसकी बल्लेबाजी देखकर मुझे निराशा होती। राहुल त्रिपाठी का खास जिक्र- गेंद कुछ कर रही थी, लेकिन उन्होंने गजब का इरादा दिखाया।
फिर सूर्या ने अपना काम किया। आपको उसे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है, वह जानता है कि उसे क्या करना है। अगर ऐसी कोई स्थिति है जहां वह अनिश्चित है, तो हम चैट करते हैं, लेकिन अक्सर नहीं, वह जानता है कि क्या करना है।”
वहीं अक्षर पटेल की तारीफ़ करते हुए कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि,
“मुझे उस पर (अक्षर) वास्तव में गर्व है, जिस तरह से वह नीचे के क्रम में बल्लेबाजी कर रहा है और हिट कर रहा है। इससे उन्हें और टीम को भी काफी आत्मविश्वास मिलेगा। कप्तान के रूप में मेरे जीवन का मकसद यही रहा है कि मैं अपने खिलाड़ियों का साथ दूंगा।
ये है भारत के सबसे बेहतरीन टी20 क्रिकेटर और इसलिए यहां पर हैं। इस प्रारूप में संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है और हम खिलाड़ियों का सही तरीके से समर्थन कर रहे हैं। सीरीज में हम जिस तरह से खेले वह सुखद है, हमने दूसरे गेम में अपना 50 प्रतिशत भी खेल नहीं खेला, लेकिन फिर भी हमने अच्छा संघर्ष किया।”