दूसरे मैच में इस वजह से हारा भारत हार्दिक पांड्या का सातवें आसमान पर चढ़ा गुस्सा

hardik

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की t20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे के मैदान पर खेला गया। इस मैच में श्रीलंका टीम ने भारतीय टीम को 16 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज किया और तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 1-1 से बराबरी कर लिया है।

इस मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 207 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जिसके जवाब में भारतीय टीम केवल 190 रन ही बना सकी, और वह मैच हार गई।

पावर प्ले में हुई खराब बल्लेबाजी व गेंदबाजी

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पावर प्ले भारतीय टीम कि खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

“गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों- पावरप्ले ने हमें चोट पहुंचाई। हमने बुनियादी गलतियां कि जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए। सीखना मूल बातें होनी चाहिए जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं। आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए। इस स्थिति में यह बहुत कठिन होता है। अतीत में भी उन्होंने नो-बॉल फेंकी थी। यह दोष देने के बारे में नहीं है लेकिन नो बॉल अपराध है। सूर्य ने चार पर शानदार रन बनाए। जो कोई भी टीम में आता है- आप उन्हें ऐसी भूमिका देना चाहते हैं जिसमें वे सहज हों (राहुल त्रिपाठी के बारे में बात कर रहे हैं)।

7 जनवरी को खेला जाएगा निर्णायक मैच

इस मैच में कुसल मेंडिस और कप्तान दासून शनाका ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम की यह पहली हार है। वही इस मैच में सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को आनंदित किया।

भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला 7 जनवरी को शनिवार के दिन खेला जाएगा। इसमें मुकाबले को जो भी टीम जीत होती है वह यह सीरीज अपने नाम कर लेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top