भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जा रहा है । इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम ने भारतीय टीम के सामने 207 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया है। श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया । जिसके बदौलत श्रीलंका टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा।
श्रीलंका टीम ने शुरुआत में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था। श्रीलंका की ओपनिंग बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अर्ध शतक बनाया । जिसके बदौलत श्रीलंका ने पावरप्ले में ही 60 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था। इसके बाद भारतीय टीम को पहला विकेट यूज़वेंद्र चहल ने दिलाया। कुसल मेंडिस के बाद श्रीलंका के मिडिल क्रम के किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए । लेकिन इसके बाद आए श्री लंका के कप्तान दासून सनाका ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बना दिया। दासून सनाका ने मात्र 22 गेंदों में 56 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान 3 चौके और 4 छक्के भी शामिल हैं। दासून सनाका के खतरनाक पारी के बदौलत श्रीलंकाई टीम 207 रनों का लक्ष्य खड़ा कर सकी।
भारतीय टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज उमरान मालिक रहे इन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 2 विकेट और युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट चटकाए।
भारत और श्रीलंका के प्लेइंग इलेवन
दासुन सनाका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डिसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका।
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।