भारत बनाम श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले T20 मैच में शुभ्मन गिल और शिवम मावी ने अपने करियर की शुरुआत किया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले T20 मैच में शिवम मावी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके खेलने का मौका दिया। इस मैच में शिवम मवि अपने क्रिकेट करियर का डेब्यू मैच खेला। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने शिवम मावी को डेब्यू कैप दिया। तो दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने भी शुभ्मन गिल के साथ कैप देते हुए कुछ मस्ती मजाक करते दिखे।
शिवम मावी ने खेला अपना पहला डेब्यू मैच
कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी के लिए यह मैच काफी खास बना दिया है। जिस तरह से सभी लोग उनका टीम में स्वागत किया, यह शिवम के लिए काफी खास पल बन गया है । क्योंकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले ही T20 मैच में इन दोनों खिलाड़ियों को डेब्यू कराकर खेलने का मौका दिया।
शिवम मावी अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला , इसके अलावा टेस्ट और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं। शिवम मावी को लंबे समय के बाद T20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने का सुनहरा मौका मिला। शिवम मावी को उनका डेब्यु कैप खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने ही पहनाया। दूसरी ओर शुभ्मन गिल को भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनको डेब्यू कैप अपने हाथो से दिया। कैप देते समय सूर्यकुमार यादव सुभमन गिल के साथ काफी मस्ती मजाक करते हुए नजर आए। वही कैप मिलने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने टीम के सभी खिलाड़ियों को भी गले लगाकर सराहना दी।
शुभमन गिल को अंतरराष्ट्रीय टी-20 में खेलने का मौका कुल 1066 दिनों के बाद दोबारा से मिला है। हम आपको बतादे की भारतीय टीम के इस युवा खिलाड़ी ने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वह एक वनडे मैच था। इसके बाद इन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा कई सालों तक T20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा था। लेकिन इस बार इनको हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया।